Menu
blogid : 311 postid : 315

कुछ तो शर्म कीजिए जनाब

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments


भीख मांगने का तरीका (औरतें नजरअंदाज न करें)

भिखारी भीख मांगने एक घर के दरवाजे पर पहुंचा. दस्तक दी तो अंदर से एक पैंतालीस साल की महिला आई.

भिखारी : माताजी भूखे को रोटी दो.

महिला : शरम नहीं आती, हट्टे-कट्टे होकर भीख मांगते हो. दो हाथ हैं, दो आंख हैं, पैर हैं, फिर भी भीख मांगते हो?

भिखारी : माताजी, आप भी खूबसूरत, गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फिगर है और अभी आपकी उम्र ही क्या है? आप मुंबई जाकर हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं? घर पर बेकार बैठी हो.

महिला : जरा रुको, मैं अभी तुम्हारे लिए खाना लाती हूं.

*******************************************************************


Hindi Jokesमुर्गे का अंडा

एक फार्म का मालिक एक दिन सभी मुर्गियों से बोलता है, “ कल से सबको दो-दो अंडे देने है जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा.”

अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडे दिया. मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली, “जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं.”

*******************************************************************


Read: भूत-पिशाचों के हाथ का बना खाना खाया है कभी



Hindi Blogsपति-पत्नी का रिश्ता

पत्नी (पति से)- क्यों जी! क्या ये सच है कि इस मौसम की चाँदनी रातों में समझदार लोग भी पागल हो जाते हैं?

पति ने आह भरते हुए कहा- हां, यह सच है ! ऐसे ही मौसम की एक चाँदनी रात में मैंने तुमको प्रपोज किया था.

*******************************************************************


Read: वित्त मंत्री ने नहीं ‘गवर्नर’ ने पेश किया अंतरिम बजट


world-globeदुनियां गोल है

पिता (पुत्र से)- बेटा! मैं चाहता हूँ तुम इतने महान बनो कि तुम्हारा नाम दुनियां के चारो कोनों में फैले.

पुत्र- पापा, महान तो मैं बन जाऊंगा पर एक समस्या है.

पिता- वह क्या?

पुत्र- दुनियां तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा.

*******************************************************************


शर्म तो है ही नहीं

एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की नई-नई शादी हुई. एक दिन उसने खाने पर अपने उत्तर भारतीय मित्र को बुलाया.

दक्षिण भारतीय व्यक्ति की पत्नी खाना परोसते समय कहना तो यह चाहती थी कि खाइए-खाइए, शर्म न कीजिए, लेकिन हिन्दी ठीक न आने के कारण बोल पड़ी- ‘खाओ-खाओ शर्म तो है नहीं. ‘


Read more:

फनी जोक्स: मिस्ड काल की खोज

मैं तुझे देख लूंगा

लोहा लोहे को काटता है


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh