Menu
blogid : 311 postid : 602935

मजेदार चुटकुले: प्याज की कीमतों पर फिल्मी डायलाग

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

Majedar Chutkule in Hindi: प्याज की कीमतों पर फिल्मी डायलाग

images5बढती प्याज की कीमतों के हिसाब से जल्दी ही फिल्मो के डायलाग इस प्रकार के होंगे:

“मेरे करण अर्जुन आयेंगे..

और दो किलो प्याज़ लायेंगे…

.

ये ढाई किलो के प्याज़ जब आदमी लेता है ना…

तो आदमी उठता नहीं उठ जाता है. . .

.

मेरे पास बंगला है गाडी है बैंक बैलेंस है रुपया है पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?

मेरे पास प्याज़ है!

.

जिनके घर प्याज़ के सलाद होते हैं..

वो बत्ती बुझा कर खाना खाते हैं. . .

.

मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता….

प्याज हो तो अलग बात है. . .

.

लगता है सब्जी मंडी में नए आये हो साहेब..

सारा शहर मुझे प्याज़ के नाम से जानता है. . .

.

11 राज्यों की सरकार मुझे ढूंढ़ रही है;

पर प्याज़ को खरीदना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. . .

.

ये प्याज मुझे दे-दे ठाकुर . . .!

.

तुम्हे चारो तरफ से पुलिस ने घेर लिया है;

अपनी सारी प्याज कानून के हवाले कर दो. . . .

Read: संता बंता हिंदी जोक्स: अच्छी-अच्छी गालियां


Majedar Chutkule in Hindi: डॉक्टर से अपॉइंटमेंट

एक डॉक्टर ने नया क्लीनिक खोला. थोड़ी देर बाद एक आदमी आया. डॉक्टर ने अपने आपको व्यस्त दिखाने के लिए, फोन का रिसीवर उठाया और अपॉइंटमेंट देने के अंदाज में बोलने लगा. फिर फोन रखने के बाद:

डॉक्टर: हां, आप बताएं क्या हुआ है?

आदमी: बीएसएनएल से आया हूं, टेलीफोन एक्टिवेट करने के लिए.

Read:

संता बंता हिंदी जोक्स: अमीर लड़की

संता बंता हिंदी जोक्स: फैमिली फ्रेंड

संता बंता हिंदी जोक्स: महबूबा महबूबा

Majedar Chutkule in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh