Menu
blogid : 311 postid : 596442

Devotional Hindi Jokes : गणेश जी का परम भक्त

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

जमीन पर खड़ा रहा तो..

शराबी हवा में सिक्का उछालकर बोला:

हेड आया तो व्हिस्की

टेल आया वोडका

जमीन पर खड़ा रहा तो रम

और

.

.

हवा में रहा तो आज से दारू बंद!

🙄 :mrgreen:


गणेश जी का परम भक्त

एक आदमी के गांव में बाढ़ आ गई. एक आदमी, जो गणेश जी का बहुत बड़ा भक्त था, अपने घर में फंसा रह गया. उसने भगवान गणेश से बचाने की प्रार्थना करने लगा. एक नाव उसके घर के पास से गुजरी…नाविक चिल्लाया पर आदमी ने मना कर दिया.

आदमी: मुझे अपने भगवान पर पूरा विश्वास है. वे मुझे जरूर बचा लेंगे. तुम जाओ.

कुछ देर बाद एक मोटरबोट आई…उसपर सवार आदमी ने भी उसे साथ चलने को कहा. आदमी ने उसे भी यह कहकर मना कर दिया कि मेरे प्रभु मुझे बचाने आएंगे. कुछ देर बाद फिर एक हेलिकॉप्टर वहां से गुजरा. हेलिकॉप्टर से एक आदमी ने उसके लिए रस्सी फेंकी और हेलिकॉप्टर पर आने का इशारा किया. पर आदमी ने उनकी भी मदद लेने से इनकार कर दिया कि उसके गणपति बप्पा उसे बचाने आएंगे. अंतत: आदमी की डूब कर मौत हो गई. परलोक पहुंचकर वह सीधा गणेश भगवान के पास गया और फट पड़ा..

आदमी: मैंने सच्चे मन से आपकी प्रार्थना की! आप पर भरोसा किया पर आपने मुझे नहीं बचाया! आखिर क्यों?

भगवान गणेश: अरे मूर्ख! मैंने तुझे बचाने के लिए नाव, मोटरबोट और हेलिकॉप्टर तक भेजा! अब और तुझे क्या चाहिए था!

😆 👿 😆


पहचान नहीं पाया

एक 60 साल की एक औरत पार्क में घूम रही थी कि उसने एक आवाज सुनी ‘तुम 100 साल तक जिओगी’!

.

वह आगे बढ़ती गई और कई बार उसने वही आवाज सुनी.

उसने सोचा शायद यह भगवान की आवाज है. उसने सोचा कि उसे तो 40 साल और जीना है. इसलिए प्लास्टिक सर्जरी से उसने अपना पूरा चेहरा बदलवा लिया ताकि वह जवान नजर आए. प्लास्टिक सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से घर जाते हुए एक ट्रक एक्सिडेंट में उसकी मौत हो

औरत (स्वर्ग पहुंचकर भगवान से): आपने कहा था कि मुझे 100 साल जीना है. फिर मारा क्यों?

भगवान: मैं तुम्हें पहचान ही नहीं पाया.

😐 😛 😯


रजनीकांत सड़क पर

रजनीकांत सड़क पर जा रहा था कि तभी एक चिडि़या उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.

रजनीकांत (रूमाल से सिर साफ करते): भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि उसने गाय-भैसों को उड़ने लायक नहीं बनाया!

Devotional Hindi Jokes

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh