Menu
blogid : 311 postid : 3384

एक पत्नी का प्रेम पत्र-Hindi Chutkule

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

एक पत्नी का प्रेम पत्र-व्यंग्य

एक औरत कमपढ़ी-लिखी थी. उसे पता नहीं था कि पूर्ण विराम कहां लगाना है. इसलिए, लिखने के दौरान वह कहीं भी पूर्णविराम लगा देती थी. उसके पति बाहर रहते थे. एक दिन उसने अपने पति को चिट्ठी लिखी, जो कुछ थी-

मेरे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणों में. आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को. नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को. बछडा दिया है दादाजी ने. शराब की लत लगा ली है मैंने. तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे. भेड़िया खा गया दो महीने का राशन. छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत. मेरी सहेली बन गई है. और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी . बेच दी गयी है तुम्हारी मां. तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन. हमें बहुत तंग करती है. तुम्हारी पत्नी.


********************************


सर्दी के लिए विशेष चुटकुले: Hindi Chutkule for Winters

मौसम ने ली अंगडाई, हमने ले ली रजाई,

आइसक्रीम से है अब लड़ाई, मूंगफली घर में आई,

कॉल्ड ड्रिंक से मुंह मोड़ लिया और कॉफी-चाय का दामन थाम लिया.


********************************

आशिक है कोई रजनीकांत का बेटा नही: Lovers Jokes in Hindi
लड़की: क्या तुम मेरे सच्चे आशिक को?
लड़का: हां.
लड़की: तो मेरे लिए चांद, तारे और दुनिया की सारी दौलत लाकर दो.
लड़का: अबे तेरा आशिक हूं, रजनीकांत का बेटा नहीं.


********************************


मून या सन: Hindi Veg Jokes

टीचर: पहले सन आया या मून?
संता:मून मैडम.
टीचर:वह कैसे?
संता:मैडम, पहले हनी ‘मून’ होगा, तभी तो सन आएगा न!


Tag:Hindi Jokes, Hindi Chutkule, Nonveg jokes, Vyanga, Hasya Vyangya, Hindi Jokes, Jokes in Hindi Font, Hindi Jokes in Hindi Font, हिन्दी चुटकुले, हिन्दी जोक्स, जोक, हिन्दी जोक, चुटकुलों की दुनिया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh