Menu
blogid : 311 postid : 3203

Hindi Chutkule – जन्नत की सैर (हिन्दी चुटकुले)

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments

दूसरी जन्नत: हिन्दी चुटकुले (Hindi Chutkule)

टीचर (बच्चों से): कौन दूसरी जन्नत जाना चाहता है? हाथ दिखाओ. सबने हाथ दिखाया लेकिन सुनीता ने हाथ नहीं दिखाया.

टीचर: क्यों सुनीता? तुम जन्नत में जाना क्यों नहीं चाहती?

सुनीता: “नहीं टीचर, मैं तो जाना चाहती हूं पर मेरी मां ने कहा था कि स्कूल से सीधी घर आना वरना टांगें तोड़कर रख दूंगी”

Read: Funny Shayari in Hindi


***********************

Hindi Chutkuleअंडो का व्यापार : हिन्दी चुटकुले (Hindi Chutkule)

एक समाज सेवक ने एक कवि से अपने मित्र का परिचय  करवाया “इनसे मिलिये. ये मेरे मित्र हैं और अंडों का व्यापार करते हैं.”

कवि ने चिंतित होकर: बेचने का या फेंकने का?


***********************

कंजूस पिता: हिन्दी चुटकुले (Hindi Chutkule)

कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया. बेटा कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था.

कंजूस पिता ने आवाज लगाई: क्या पढ़ रहे हो?

बेटा: कुछ नहीं पिता जी.

बाप: तो कुछ लिख रहे?

बेटा: जी नहीं पिताजी.

बाप: (गुस्से से):तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते? फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.

Read: मजेदार चुटकुले


*****************

आजकल के लड़के: हिन्दी चुटकुले (Hindi Chutkule)

एक बार एक लड़का एक कपड़े की दुकान पर गया और बोला, “भाई साहब, इस कपड़े का क्या रेट है?”

“पांच रुपये मीटर” दुकानदार बोला

लड़का: “चार रुपये में देना है?”

दुकानदार: “साहब, इतना तो घर में पड़ता है.”

लड़का बोला, “अच्छा तो हम आपके घर से ले लेंगे.”


*****************

संता की नौकरी: हिन्दी चुटकुले (Hindi Chutkule)

मालिक: “तुमने पिछली नौकरी क्यों छोडी?”

संता: “परेशानी के कारण”

मालिक: “कैसी परेशानी थी तुम्हें?”

संता: “मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे.”


Tag: Hindi Chutkule, Chutkule, Chutkule in Hindi, Santa Banta Chutkule, Chutkale, chutkale in hindi, चुटकुले, हिन्दी चुटकुले, मस्ती भरे चुटकुले

Join us on Facebook

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh