Menu
blogid : 311 postid : 3

जय-वीरु लाफ्टर एक्सप्रेस

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments


do_sardarसंता सिंह फोन पर बात कर रहा था.

बंता  – किससे बात कर रहे हो.

संता – बीवी से

बंता – इतने प्यार से

संता – तुम्हारी है.

************************


अमीर की नजर में गरीबी का मोल

Cartoon_Gएक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध  लिखने को कहा गया.

जरा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा :

एक गरीब परिवार था, पिता गरीब, मा गरीब, बच्चे गरीब.

परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.

स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी.

उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.

बच्चों के पास पुराने N95 मोबाइल  थे.

बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही होटल में खाते थे बाकी दिन घर पर.

घर में केवल दो एसी थे और वह भी सेकंड हैंड.

सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर रहा था.

**********************


दारू छोड़ने से बेहतर है गर्लफ्रेंड को छोड़ना

huge.0.781लड़का – मैं तुम्हारे लिए सब छोड़ दूंगा.

लड़की – सच

लड़का – बिलकुल.

लड़की – मां-बाप छोड़ सकते हो

लड़का – हां

लड़की – अपने दोस्त-यार?

लड़का – हां

लड़की – घर-जायदाद?

लड़का – हां.

लड़की – दारू-सिगरेट?

लड़का (कुछ सोच कर) – दीदी घर जाओ, आपके पापा परेशान हो रहे होंगे.

********************************

संता के घर नॉन स्टॉप प्रोडक्शन

toy_trainजय-वीरू लाफ्टर एक्सप्रेस

ट्रेन में जय से टिकट चेकर मिला.

टिकट चेकर – कहां जाना है?

जय – जहां राम का जन्म हुआ था.

टिकट चेकर – टिकट है?

जय – नहीं.

टिकट चेकर – तो फिर चलो.

जय – कहां ?

टिकट चेकर – जहां कृष्ण का जन्म हुआ था.

***************************


यह है यंगिस्तान, मेरी जान

टीचर (राजू से) – किशोरावस्था की परिभाषा बताओ.

राजू – किशोरावस्था वह आयु है जिसमें लड़के लड़कियों को ताड़ने लगते हैं और लड़कियां ताड़ने लगती हैं कि लड़के उन्हें ताड़ने लगे हैं.

*******************


Gamrajइसे कहते हैं कलयुग

तीन महिलाएं यमलोक पहुंचीं .

यमराज ने उनसे एक ही सवाल पूछा – पहला चुंबन कब किया?

पहली महिला – शादी के पहले .

यमराज – इसे नर्क में ले जाओ .

दूसरी महिला – शादी के बाद.

यमराज – इसे स्वर्ग में ले जाओ .

तीसरी महिला – न शादी के पहले, न शादी के बाद .

यमराज – इसे मेरे बेडरूम में ले जाओ.

तुम मुझे प्रपोज कर रही हो या एडॉप्ट

मच्छर के बेटे की पहली उड़ान

इसे मौत का रास्ता कहते हैं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh