Menu
blogid : 311 postid : 62

जन्म लेने की कोशिश कर रहा हूं

Hindi Jokes
Hindi Jokes
  • 1032 Posts
  • 1305 Comments


ब्याज मिल रहा है ना

मोहन: “आपका वह लड़का अब क्या करता है जिसने बचपन में अठन्नी निगल ली थी”.

सोहन : “ओह! आपका मतलब पप्पू से है? वह तो आजकल बैंक में है”.

श्याम लाल : “ओहो…यानी अब आपको उस पर ब्याज भी मिलने लगा है.”

************************************************

जन्म लेने की कोशिश कर रहा हूं

मेकअप से लदी बूढ़ी युवती से उसके जवान प्रेमी ने उसकी उम्र पूछी.

प्रेमिका : होगी यही कोई बीस-पचीस. और आपकी”?

प्रेमी युवक चिढ़कर : “मैं अभी जन्म लेने का प्रयास कर रहा हूं”

************************************************

चारा डालने का क्या फायदा होगा

श्रीमती शर्मा जी ने वैलेंटाइन डे पर पति के तोहफ़ा न दिये जाने से दुखी होकर पति शर्मा जी से प्रश्न किया, “शादी के पहले हर वैलेंटाइन डे पर तोहफे लाकर देने वाला प्रेमी, पति बनते ही तोहफे देना क्‍यों बंद कर देता है?”

शर्मा जी ने उसकी शंका का समाधान किया, “बेगम, मछली पकड़ने के बाद भी कोई चारा डालता है क्‍या?”

************************************************

सलमान की शादी

संता: कितने प्रतिशत भारतीयों को लगता है कि सलमान ख़ान कैटरीना कैफ़ से शादी करेंगे?

बंता: 10 प्रतिशत को.

संता: और बाक़ी 90 प्रतिशत भारतीय क्या सोचते है?

बंता: अबे, वे ख़ुद कैटरीना से शादी करना चाहते हैं.

************************************************

अरे क्या भाई बहन से मजाक भी नहीं कर सकता

एक सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला

लड़का  –  मेरे  साथ  चलोगी  ?

लड़की – कहां ?

लड़का – जहां तुम कहो.

लड़की – अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.

लड़का – लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता.

************************************************

कंट्रोल नहीं होता

डॉक्टर ( मरीज से ):  दवाई  हिलाकर पिया  करें.

मरीज : डॉक्टर साहब बड़ी परेशानी होती है. दवाई हिलाने से चम्मच से गिर जाती है फिर जमीन से चाटनी पड़ती है.

************************************************

जरा इंतजार का मजा लीजिए

मैनेजर नए वेटर को समझा रहा था: ‘हमारा होटल ए-वन सर्विस के लिए जाना जाता है. जैसे…जैसे…फर्ज करो कोई ग्राहक तुमसे कहे कि एक अंडा लेकर आओ सिर्फ तीन मिनट में,  तो उसे अंडा दो मिनट में मिल जाना चाहिए. अगर कोई कहे कि दो मिनट में अंडा चाहिए तो अंडा एक मिनट में उसकी मेज पर होना चाहिए.

वेटर चला गया लेकिन कुछ ही देर बाद वापस आया: ‘सर, अगर कोई कहे कि एक मिनट में ताजा अंडे को अच्छी तरह उबाल कर लेकर आओ तो क्या करना चाहिए?’

मैनेजर ने उसे सिर से पांव तक देखा और बोला: ‘तो एक जिंदा मुर्गी उसकी मेज पर रख कर कहो- इंतजार कीजिए!’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh